रक्कड़, 11 फ़रवरी (प्रदीप ): आज दिनांक 11/02/2025 को राजकीय महाविद्यालय रक्कड़ में केन्द्रीय छात्र परिषद द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम “उत्साह” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य श्री विकास चंद्र जी मुख्य अतिथि रहे। इस कार्यक्रम में एकल गीत, युगल लोक नृत्य,सामूहिक नृत्य, रंगोली, कविता वाचन तथा पोस्टर मेकिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 65 प्रतिभागियों ने बढ़ -चढ़कर भाग लिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में गिद्दा, झमाकड़ा व नाटी आदि प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने छात्र परिषद की अध्यक्षा अंजना व परिषद के सभी सदस्यों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये शुभकामनाएं दी और कहा कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहें ताकि प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर को संजोए रखा जा सके। इस अवसर पर शैक्षणिक , गैर-शैक्षणिक , पी टी ए कार्यकारिणी, एन एस एस वालंटियर्स, रोवर- रेजर व रेड-रिबन क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।
