प्रदीप ठाकुर: राजकीय महाविद्यालय रक्कड़ में एनएसएस इकाई ने 3 अगस्त, 2024 महाविद्यालय परिसर में एक दिवसीय स्वच्छता शिविर का आयोजन किया, ताकि महाविद्यालय में स्वच्छता का वातावरण बनाया जा सके।
लगभग 50 एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया, यह कैंप एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर मीना कुमारी की उपस्थिति में अयोजित किया गया । एनएसएस स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में खरपतवार , कूड़ा-कचरा और घास को उठाया तथा क्यारियों का निर्माण किया व पौधा रोपण किया।
स्वच्छता अभियान का उद्देश्य छात्रों को स्वच्छता के महत्व के बारे में प्रोत्साहित करना और हमारे महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ रखना था। प्राचार्य श्री पकंज सूद जी ने महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ रखने में एनएसएस स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना की। इस कार्यक्रम मे शिक्षक वर्ग से प्रोफेसर विकास चन्द्र, प्रोफेसर रविन्द्र, डाक्टर सुषमा,डाक्टर जसपाल, प्रोफेसर शैलजा,प्रोफेसर श्वेता तथा गैर शिक्षक वर्ग भी उपस्थित रहे।