कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की जिला स्तरीय बैठक ताराचंद भवन में हुई संपन्न ।



किरण राही/  मंडी।




भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की सदर लोकल कमेटी की बैठक आज ताराचंद भवन में हुई, जिसकी अध्यक्षता सुनीता बिष्ट ने की और संचालन लोकल कमेटी सचिव सुरेश सरवाल ने किया, उन्होंने कहा कि देश में लगातार महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है केंद्र सरकार ने जो बजट प्रस्तुत किया है वह भी आम जनता को राहत देने में विफल रहा है। इस बजट में भी बड़े-बड़े पूंजीपतियों को टैक्स में छूट दी गई । जबकि आम जनता पर लगातार आर्थिक बोझ डाला जा रहा है।     

प्रदेश की सरकार जो वादे लेकर सत्ता में आई थी कि हम 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे। मगर अभी तक जो 125 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही थी उसे भी बंद कर रही है। जो आम जनता विरोधी फैसला है इसके खिलाफ माकपा जनता को लामबंद कर संघर्ष करेगी और सरकार की गलत नीतियों का विरोध करेगी।

मंडी शहर में बस ठहराव को बार-बार बदलने पर आम जनता में रोष है इसके खिलाफ माकपा 5 अगस्त को उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपेगी जिसमें मांग की जाएगी की सक्योढी पुल वाले बस स्टॉप को बहाल किया जाए ताकि अस्पताल आने जाने वालों को सुविधा मिल सके।

महामृत्युंजय वर्षालय का सौंदर्य करण किया जाए ताकि जनता को बैठने की सुविधा मिल सके। शहर में प्रदेश के सबसे बड़े कॉलेज व प्रदेश के दूसरे विश्वविद्यालय में हॉस्टलों की कमी के कारण छात्रों को महंगे किराये के कमरों में रहना पड़ रहा है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा इस मुद्दे पर भी प्रदेश सरकार को ज्ञापन दिया जाएगा।

जिसमें मांग की जाएगी कि लड़के और लड़कियों के लिए तीन-तीन हॉस्टल बनाए जाएं जिससे छात्र-छात्राओं को सुविधा मिल सके। माकपा अन्य जन संगठनों के साथ मिलकर शहर में बढ़ रहे नशे के खिलाफ भी अभियान चलाएगी और स्कूल, कॉलेजों आईटीआई और b.ed कॉलेज इत्यादि में छात्रों को जागरूक किया करेगी ।

इस वर्ष माकपा के सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा जिसके तहत सदर लोकल कमेटी का सम्मेलन 17 अक्टूबर को मंडी में किया जाएगा। इस बैठक में देश और प्रदेश में हुई प्राकृतिक आपदा में मारे गए लोगों के प्रति शोक  प्रकट किया गया और पार्टी ने सभी सदस्यो से आवाहन किया है कि मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक मदद करें। ताकि प्रभावितों को मदद की जा सके l

इस बैठक में सुरेश सरवाल, सुनीता बिष्ट, बिना वैद्य, रीना, अजय वैद्य, सुरेंद्र, गोपेंद्र, रमेश और दीपक इत्यादि ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *