मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत तहसील लगडू में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली जीत पर लोगों को लड्डू बांटे व पटाखे फोड़े। भाजपा अनुसूचित जाति प्रदेश उपाध्यक्ष राज कुमार ने कहा कि यह आप की झूठी सरकार को लोगों द्वारा आईना दिखाया गया है कि झूठ ज्यादा दिन तक नहीं चलता है और न ही झूठी गारंटियों से लोगों को लुभाया जा सकता है। मुख्यमंत्री के पद पर रहे अरविंद केजरीवाल को लोगों ने नाकार दिया है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी का इस हार के बाद अब वाजूद खत्म हो गया है।
लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नितियों को स्वीकार करते हुए भाजपा को चुना है। वहीं राज कुमार ने कहा कि इस प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल करने में संगठन मंत्री पवन राणा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर,व राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की चाणक्य नीति से संभव हुआ है। साथ ही कहा कि यह जश्न लगडू में इस लिए मनाया जा रहा है क्योंकि यह गांव संगठन मंत्री पवन राणा का पैतृक गांव है।
इस जश्न में भाजपा अनुसूचित जाति प्रदेश उपाध्यक्ष राज कुमार, हिमाचल की आवाज करनैल राणा, पूर्व जिला परिषद विजेंद्र धीमान,पिहडी पंचायत प्रधान विक्रम सिंह,जिला महामंत्री युवा मोर्चा अजय राणा , प्रदेश सोशल मीडिया अजय राणा, विशाल, रोहित राणा,
जिला परिषद सुदेश कुमारी,मनोज धीमान, सुरिंदर कुमार,नरेश कुमार, नितिन कथोग आदि मौजूद रहे।
