स्वास्थ्य खंड ज्वालामुखी के तहत आशा कार्यकर्ताओं की मांगों व समस्यायों को लेकर हुई बैठक



जिला कांगड़ा अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ प्रधान अमित कौशल रहे मौजूद






मिलाप कौशल/ खुंडियां





उपमंडल ज्वालामुखी के तहत स्वास्थ्य खंड ज्वालामुखी की आशा कार्यकर्ताओं का आम अधिवेशन रविवार को राज होटल ज्वालामुखी में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला कांगड़ा के प्रधान अमित कौशल की अध्यक्षता में की गई इस बैठक में आशा कार्यकर्ता संघ जिला कांगड़ा की प्रधान सरला राणा भी उपस्थित रही।

इस आम अधिवेशन में खंड ज्वालामुखी की आशा कार्यकर्ताओं की मांगों और समस्याओं के बारे में चर्चा की गई, जिसमें आशा कार्यकर्ताओं को इन्सेन्टिव हर महीने सरकार की नोटिफिकेशन के अनुसार 7 तारीख से पहले दिया जाए, आशा को सरकारी कर्मचारी धोषित किया जाए या स्थाई नीति बनाई जाए। आशा को हर महीने 18000 रुपये वेतन तय किया जाए।

टीकाकरण की वैक्सीन लाने और ले जाने का हर महीने इन्सेन्टिव दिया जाए, निजी अस्पताल में प्रसव के भी आशा को इन्सेन्टिव दिया जाए,टीबी मुक्त भारत कैंपेन को सफल बनाने के विभाग मास्क, गलब्ज व अन्य सामान उपलब्ध करवाए, आशा कार्यकर्ताओं को सप्लाई उनके उप स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध करवाई जाए, आशा कार्यकर्ताओं को जो फोन सरकार ने दिए थे वह सब खराब हो गए है उन्हें ठीक करवाया जाए या आशा को टैब दिए जाएं ताकि विभाग का कार्य अच्छे तरीके से किया जा सके।

ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवम पोषण समितियों का पैसा सरकार की नोटिफिकेशन के अनुसार हर वर्ष 10000 रुपये समिति के खाते में डाला जाए ताकि लोगों को उसका लाभ मिल सके। आशाओं से सरकार द्वारा तय किया काम ही लिया जाए। जिन आशा कार्यकर्ताओं ने  महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का डिप्लोमा किया है उन्हें महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पद पर पदोन्नति दी जाए।

इन सभी मांगों और समस्याओं के बारे अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला कांगड़ा के प्रधान अमित कौशल ने विचार विमर्श करके सभी आशा कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलवाया की जल्दी ही मुख्यमंत्री व ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन, देहरा के विधायक कमलेश ठाकुर से मिलकर सरकार के स्तर की मांगों का समाधान करवाया जाएगा तथा विभाग के स्तर की मांगों और समस्याओं के बारे पत्रचार करके या मिल कर समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा। इस बैठक में स्वास्थ्य  शिक्षक ज्वालामुखी सुरेश चन्देल, आशा कार्यकर्ता संघ की जिला प्रधान सरला राणा व लगभाग 180 आशा कार्यकर्ता उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *