पूर्व सैनिक की बेसहारा बेटी को सेना से लगी पेंशन



पूर्व सैनिक लीग खुंडियां चेयरमैन रिटायर्ड कर्नल एम एस राणा का किया धन्यवाद


मिलाप कौशल/ खुंडियां




उपमंडल ज्वालामुखी के तहत पूर्व सैनिक लीग खुंडियां के अध्यक्ष रिटायर्ड कर्नल एम एस राणा ने बताया कि तहसील थुरल के चूला गांव की कुशला देवी सुपुत्री लंबा गांव(साई) के लांस नायक केहर सिंह  शादी 1980 में हुई थी। पिता का साया  कुशला के जीवन में मात्र दस वर्ष की उमर में ही उठ गया था। शादी के सात वर्ष बाद पति की भी मृत्यु हो गई।

दो बेटियों के जीवन यापन का सारा बोझ कुशला देवी पर आ गया तथा बेटी अपनी माता पर डिपेंड हो गई। वर्ष 2004 में  इनकी माता पानो देवी जी का भी देहांत हो गया। जीवन अंधकारमय हो गया। रिश्तेदारों के सहयोग से बेटियों की शादी कर दी। जीवन यापन का कोई सहारा न मिला।


    2018 में कुशला देवी को अपने दामाद थुरल साई के  ईश्वर सिंह के माध्यम से सेना से पेंशन के बारे पता चला। तब से तहसील खुंडियां के रिटायर्ड कर्नल एम एस राणा के संपर्क में आए। पूर्व सैनिक का रिकार्ड इकठ्ठा करने में बहुत समय लगा। कुशला का नाम पिता के आर्मी रिकॉर्ड में दर्ज नहीं था। लगभग सात साल इसी प्रक्रिया में लग गए।

कर्नल राणा ने कुशला देवी  का हौंसला बांधे रखा और हर एक बाधा को पार करते गए। इसी साल जनवरी में पेंशन के पेपर रिकॉर्ड से मिले जिन्हें पूरा कर जिला सैनिक बोर्ड धर्मशाला  से रिकॉर्ड में भेजा गया। अब कुशला देवी को लगभग 16 हजार की मासिक पेंशन लगी है। इस कार्य के लिए कुशला ने भारतीय सेना, जिला सैनिक बोर्ड धर्मशाला तथा पूर्व सैनिक लीग खुंडियां के रिटायर्ड कर्नल एम एस राणा का आभार व्यक्त किया है। कर्नल राणा ने बताया कि ऐसे केस में केवल उन्हीं बेटियों को पेंशन लगती है जिन के परिवार की मासिक आय नौ हजार से कम ही तथा अन्य शर्तें भी पूरा करते हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *