बालीवुड अभिनेता शाहबाज खान ने की मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत
मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत टिहरी सड़क धुईंयां दी वां नामक स्थान पर शनिवार को 6वें ऐतिहासिक वार्षिक महादंगल का आयोजन किया गया।इस महादंगल में कई हस्तियों ने शिरकत की जिसमें हिमाचल के लोक गायक करनैल राणा, प्रसिद्ध भजन गायक सौरव शर्मा, पम्मी ठाकुर,रूणझूणूआं स्पैशल मोहित गर्ग ने शिरकत की।
इस महादंगल में कई बड़े-बड़े पहलवानों ने भी अपना-अपना दम-खम दिखाया।ईरान से आए इरानी पहलवान जार्जिया इरान ने भी महादंगल की शोभा बढ़ाई।अन्तिम कुश्ती में बड़ी माली के लिए होशियारपुर से सलाम पहलवान ने जीत दर्ज करवाई वहीं उपविजेता बडु बोडका रहा।जय लख दाता पीर छिंज मेला के संयोजक व सुप्रिम कोर्ट के विरिष्ठ अधिवक्ता रमजान खान ने मेले में आए हुए लोगों का धन्यवाद किया तथा अपनी कमेटी सदस्यों का भी सहयोग करने के लिए धन्यवाद किया।
