मिलाप कौशल/ खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत राजकीय महाविद्यालय मझीण में रेड रिबन क्लब के अंतर्गत कुष्ठ रोग निवारण एवं टीबी उन्मूलन पर जागरुकता प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यार्थियों को कुष्ठ रोग एवं टीबी के विषय में जागरूक करने एवं समाज में फैली कुष्ठ रोग एवं टीबी से जुड़ी भ्रांतियां मिटाने के लिए किया गया।
सीएचसी मझीन से कुमारी स्मृति कुमारी नंदिका एवं श्री मति नीलम द्वारा विद्यार्थियों को कुष्ठ रोग इसके कारण ,लक्षण बचाव एवं उपचार एवं टीबी के विषय में विस्तृत रूप से बताया गया। उन्होंने यह भी बताया कि प्रारंभिक अवस्था में कुष्ठ रोग पहचान कर इसे पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है।
यह रोग छूने से नहीं फैलता बल्कि लंबी अवधि के निकट संपर्क से फैलता है। कुष्ठ रोग एवं टीबी का उपचार सरकार द्वारा मुफ्त किया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि आज कुछ रोग से जुड़े सामाजिक भेदभाव को खत्म करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने अपने सवाल पूछे और इस जागरूकता को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई।
