मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत तहसील खुंडियां को महिला तहसीलदार को नियुक्ति मिली है। तहसील खुंडियां में शिवानी भारद्वाज ने तहसीलदार के रूप में शुक्रवार को तहसीलदार पद का कार्यभार संभाला। शिवानी भारद्वाज 2023 वैच की हैं और उन्हें तहसीलदार के रूप में यह पहली नियुक्ति मिली है।
शिवानी भारद्वाज शिमला,ठियोग की रहने वाली हैं। वहीं तहसील खुंडियां के पटवारी व कानूनगो इकाई खुंडियां के प्रधान विपिन कुमार पटवारी की अध्यक्षता में तहसीलदार खुंडियां का पद संभालने पर स्वागत किया। वहीं पद संभालने पर शिवानी भारद्वाज ने कहा कि असहाय,गरीब व जरूरतमंद लोगों की हर संभव सहायता की जाएगी।
