मिलाप कौशल/ खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के गांव पंचायत घरना में हंस फाउंडेशन इकाई ज्वालामुखी ने उच्च रक्तचाप जांच शिविर का आयोजन किया इसमें लगभग 45 लोगों की जांच की गई। डाक्टर बोध राज ने लोगों को उच्च रक्तचाप से होने वाले लक्षणों के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि इस बीमारी से कैसे बचा जाए। डाक्टर बोध राज ने कहा कि यह एक साइलैंट मौत की तरह करती है। वहीं टैक्नीशियन अश्वनी के द्वारा लोगों के निःशुल्क टैस्ट किए गए।
इसी के साथ हंस फाउंडेशन इकाई ज्वालामुखी के द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लंघा के 25 स्कूली बच्चों ने भी अपना स्वस्थ्य की चैकअप करवाया।