पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस देहरा में कैंप कार्यालय स्थापित
मिलाप कौशल/न्यूज़ हिमाचल 24
देहरा विधानसभा उपचुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक इज़राइल वात्रे इंटी (आईएएस) वीरवार को देहरा पहुंचे। उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम देहरा के कार्यालय में अधिकारियों संग बैठक कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा, डीएसपी देहरा अनिल कुमार, तहसीलदार देहरा कर्मचंद कालिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। देहरा विधानसभा उपचुनाव को लेकर किए गए प्रबंधों का सिलसिलेवार ब्योरा लेते हुए, सामान्य पर्यवेक्षक ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने इस दौरान नामांकन प्रक्रिया, मतदान करवाने वाले दल, निगरानी दल, उड़न दस्ते सहित सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी स्थानीय अधिकारियों से प्राप्त की। अपने अनुभवों को साझा करते हुए इज़राइल वात्रे इंटी ने अधिकारियों को आवश्यक टिप्स दिए और किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उनसे संपर्क करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित बनाने हेतु हर आवश्यक कदम उठाने की बात कही। निर्वाचन आयोग के नियमों और दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए उन्होंने चुनावी प्रक्रिया के दौरान पूरी सतर्कता बरतने की बात कही।
शिकायत के लिए आमजन कर सकते हैं संपर्क
रिटर्निंग अधिकारी शिल्पी बेक्टा ने बताया कि सामान्य निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री इज़राइल वात्रे इंटी का कैंप कार्यालय लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह देहरा में स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत या सुझाव के लिए कोई भी व्यक्ति उनसे सोमवार, बुधवार तथा शुक्रवार को सुबह दस बजे से 11 बजे तक यहां मिल सकता है। मोबाइल नंबर 98057-10223 में कॉल करके उनसे फोन के माध्यम से भी संपर्क किया जा सकता है।