मिलाप कौशल/खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत उपतहसील लगडू के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लगडू में द हंस फाउंडेशन इकाई ज्वालामुखी ने एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।द हंस फाउंडेशन इकाई ज्वालामुखी एम एम यू 1 के मेडिकल आफिसर ने बच्चों व उनके परिजनों को पोषण के बारे में जानकारी दी। साथ ही कहा कि अपने खान-पान में अनीमिया में क्या महत्व है।
फास्ट फूड,जंक फूड आदि खानों को न खाने को भी कहा। डाक्टर की टीम ने बच्चों को बाहरी खान-पान को न खाने की सलाह दी। वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लगडू के प्रधानाचार्य राज कुमार ने कहा कि इस तरह के निःशुल्क शिविरों में हम सबको बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए ताकि हमारी छोटी-छोटी बीमारियों का इलाज हमें अपने घर द्वार ही मिल जाए।इस मौके पर द हंस फाउंडेशन इकाई ज्वालामुखी से डाक्टरों की टीम के साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लगडू के 150 बच्चों के साथ स्कूल के प्रधानाचार्य व अध्यापक, बच्चों के माता-पिता ने भाग लिया।