विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24
विश्व हिंदू परिषद की सुजानपुर प्रखंड इकाई की घोषणा कर दी गई है। डेरा गांव के सुरेश रांगड़ा अध्यक्ष रहेंगे, व दिनेश ठाकुर प्रखंड मंत्री के दायित्व का निर्वहन करेंगे । जिला मंत्री शेर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की वीरेंद्र ठाकुर खंड संरक्षक, राजेश कुमार बजरंग दल संयोजक, बिंदिया ठाकुर दुर्गा वाहिनी संयोजिका, रजनी बाला मातृशक्ति सयोंजीका, देवराज शर्मा सत्संग प्रमुख और विपुल गुप्ता को प्रचार प्रसार प्रमुख बनाया गया है ।
उन्होंने बताया कि सुजानपुर प्रखंड बैठक में इन दायित्वों की घोषणा की गई। उन्होंने बताया की सुरेश गुडराल् बगेहड़ा खंड के अध्यक्ष होंगे, विवेक चौहान जंगल बेरी खंड के, सुभाष चंद्र कक्कड़ खंड के, संजय पाल ऊहल खंड के, मनोज कुमार चबूतरा खंड के, विजय कुमार पटलन्दर खंड के, अमित ठाकुर सुजानपुर नगर के, अनिल ठाकुर सरहकड़ खंड के और सोनिया रांगड़ा डेरा खंड की अध्यक्ष होगी । उन्होंने सभी खंड अध्यक्षों को भी अपनी अपनी कार्यकारिणी विस्तार का आग्रह किया हैं।