राजकीय महाविद्यालय खुंडियां में विधायक संजय रत्न ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित





मिलाप कौशल खुंडियां






राजकीय महाविद्यालय खुंडियां में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह 2024-25 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संजय रत्न विधायक ज्वालामुखी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकीय महाविद्यालय खुंडियां के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. अमरजीत लाल अत्री ने अपनी उपस्थिति दर्ज करावाई । सत्र 2024-25  की विकासात्मक योजनाओं व कार्यों के विवरण के लिए वार्षिक पारितोषिक रिपोर्ट की प्रस्तुति का दायित्व कार्यवाहक प्राचार्य शिव कुमार पर रहा।

केंद्रीय छात्र परिषद के अध्यक्ष मुनीष कुमार ने महाविद्यालय में छात्रों के महत्व को उजागर करने के साथ ही महाविद्यालय में छात्रों की सुविधा हेतु कुछ नवीन संसाधनों की माँग भी की।

यह कार्यक्रम अपनी उत्कर्ष की अवस्था पर तब पहुँच गया जब सांस्कृतिक गतिविधियों की प्रस्तुति आरंभ हुई। नाटी, देशभक्ति गीत, लोकगीत व गिद्दा जैसी प्रस्तुतियों ने दर्शकों में उमंग और उत्साह संचार कर दिया।मंच का सफल संचालन डॉ चेतना नेगी व प्रोफसर शिवानी ने किया । कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्रोफसर डॉ राजेश, प्रो. प्रदीप, प्रो॰ वीरेन्द्र, प्रो॰ संदीपा, प्रो॰ समृति , प्रो॰ नेहा , प्रो॰ आशा तथा प्रो॰ यादव उमेश महेंद्र विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम के कुशल प्रबन्धन व संचालन के लिए मुख्यतिथि ने महाविद्यालय के समस्त स्टाफ़ सदस्यों को बधाई दी और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया व शुभकामनाओं  दीं ।उन्होंने इस बार्षिक वितरण समारोह के सफल आयोजन लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 51 हज़ार रुपये राशि देने की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *