सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी
ब्यूरो / खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत ग्राम पंचायत टिहरी से मिलाप
कौशल ने नशे के खिलाफ बड़ी पहल करते हुए चिट्टे व अन्य
नशे से जुड़ी सूचना देने वाले व्यक्ति को ₹10,000 नगद इनाम देने की घोषणा की है। मिलाप कौशल ने कहा कि नशे की बढ़ती लत युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेल रही है, जो एक गंभीर चिंता का विषय है।
अगर समय रहते नशे के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो आने वाली पीढ़ियों पर इसका बेहद बुरा असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हर दिन नशे के कारण युवाओं की मौत की खबरें सामने आ रही हैं, जो समाज के लिए चेतावनी हैं। उन्होंने कहा कि छोटे स्तर पर जागरूकता और सतर्कता से ही इस सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म किया जा सकता है।
