21 पैरा कमांडो के शशि ठाकुर को मिला सेना मैडल



खुंडियां के आघार का रहने वाला है नायक शशि ठाकुर



मिलाप कौशल खुंडियां



उपमंडल ज्वालामुखी के तहत तहसील खुंडियां की गांव पंचायत आघार के नायक शशि ठाकुर को बुधवार को सेना मैडल वीरता से सम्मानित किया गया। शशि ठाकुर तहसील खुंडियां की पंचायत अलूहा के रहने वाले हैं। 8 सितंबर 2023 को नायक शशि ठाकुर देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में एक संवेदनशील स्थान पर तैनात था।

इस दौरान नायक शशि ठाकुर को अपनी टीम कमांडर से उग्रवादियों द्वारा एक गांव पर हमले की सूचना प्राप्त हुई।नायक शशि ठाकुर ने चुनौतीपूर्ण मौसम, दुश्मन के खतरे और घने जंगल में उल्लेखनीय फील्ड ग्राफ्ट का प्रदर्शन करते हुए उग्रवादियों के ठिकाने के करीब पहुंचे।एक कुशल स्नाइपर की तरह नायक शशि ठाकुर दो उग्रवादियों को अपने सटीक निशाने से मार गिराया। अनुकरणीय स्नाइपर स्किल्स वीरता और सैन्य दक्षता का प्रर्दशन करने के लिए नायक शशि ठाकुर को सेना मैडल वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


बता दें कि शशि एक मध्यम परिवार से संबंधित थे।शशि ठाकुर के पिता सुरेश कुमार पेंटिंग का काम करते हैं तथा माता चैंचला देवी ग्रहणी हैं। शशि ठाकुर ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा महात्मा गांधी मैमोरियल पब्लिक स्कूल टिहरी से शुरू की थी। शशि ठाकुर का कहना है कि वो बचपन से ही भारतीय सेना में जाना चाहते थे क्योंकि मन में देश के लिए कुछ करने का जज्बा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *