वन वृत्त देहरा के वन परिक्षेत्र खुंडियां में वन मित्रों का परिणाम घोषित



मिलाप कौशल/खुंडियां



वन वृत्त देहरा के उपमंडल ज्वालामुखी के अंतर्गत वन परिक्षेत्र खुंडियां में मंगलवार को वन मित्रों का परिणाम घोषित किया गया। इस पहली परिणाम लिस्ट में 26 नामों की सूची जारी की गई है जिसमें केवल 9 युवाओं का चयन किया गया है बाकी 17 लोगों को इंतजार करने को कहा गया है।

वन परिक्षेत्र अधिकारी खुंडियां हर्ष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वन मित्रों के परिणाम की पहली सूची जारी कर दी गई है जिसमें 9 लोग उत्तीर्ण हुए हैं तथा बाकी 17 लोगों का परिणाम वेटिंग में है।जिन 9 लोगों का चयन हुआ है उसमें अनमोल राणा खुंडियां,साहिल नाहलियां, गौरव राणा पिहडी, स्वाति लगडू, प्रियंका डोला, सानिया वारी,सलोनी मझीण,विंटू सयालकड, प्रिया मलकोटिया सिहोरवाला हैं। इस वन मित्रों के चयन में 4 लड़कीयों ने बाजी मारी है वहीं 5 लड़कों ने वन मित्र बनने में सफलता प्राप्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *