मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत लुथान की एक समाजसेवी संस्था स्टैप टू सेव हुमानटी ने डाक्टर भीम अम्बेडकर कमेटी लुथान को एक 500 लीटर पानी की टंकी व दो सोलर लाइटें दान स्वरूप भेंट कीं। वहीं डाक्टर भीमराव अम्बेडकर कमेटी के सदस्य जगदीश ने कहा कि पानी की टंकी को ऐसी जगह पर लगाया जाएगा जहां लोगों को पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध हो सके तथा इस समाजसेवी संस्था द्वारा दो सोलर लाइटें दी गई हैं उनको गांव में ऐसे स्थानों पर लगाया जाएगा जहां राहगीरों व गांववासियों को सुविधा हो।
वहीं लोगों का कहना है कि समाजसेवी संस्थाएं हमेशा लोगों के हित में कार्य करें ताकि जरूरतमंद लोगों को लाभ मिल सके।डाक्टर भीमराव अम्बेडकर कमेटी व लुथान गांववासियों ने स्टैप टू सेव हुमानटी संस्था का आभार व्यक्त किया।
