खुंडियां के पूर्व सैनिकों ने 98 वर्षीय पूर्व सैनिक का मनाया जन्मदिन



मिलाप कौशल खुंडियां




उपमंडल ज्वालामुखी के तहत तहसील खुंडियां के गांव कलाई के पूर्व सैनिक हवलदार लाल सिंह के 98वां जन्मदिन मनाया। सोमवार को खुंडियां के पूर्व सैनिकों तथा गांव वासियों ने एकत्रित हो कर पूर्व हवलदार लाल सिंह‌ को जन्म दिन की शुभ कामनाएं दी। पूर्व सैनिक लीग के चेयरमैन रिटायर्ड कर्नल एम एस राणा ने बताया कि लाल सिंह का जन्म 10 फरवरी 1927 हो हुआ था।

उन्नीस वर्ष की आयु में 1946 में सेना की 9 पंजाब में भर्ती हुए थे तथा 1948, 1962 व 1965 युद्धों का हिस्सा लेने के उपरांत 1966 में सेवानिवृत हुए थे। हवलदार लाल सिंह बहुत ही अच्छे स्वभाव के आदमी हैं वो हमेशा लोगों के साथ मिलझुल‌ कर रहते हैं तथा आज भी अपनी दिनचर्या में काम करते हैं।इस अवसर पर इलाके के कैप्टन कर्म सिंह, कैप्टन कश्मीर, सूबेदार कश्मीर, हवलदार जगदीश, हवलदार विनोद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *