राजकीय उच्च विद्यालय घरना के कार्तिक राणा ने बैडमिंटन में झटका दूसरा स्थान
तहसीलदार खुंडियां हुसन चंद ने विजेता टीमों को ट्राफी देकर किया सम्मानित
मिलाप कौशल/खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत तहसील खुंडियां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुंडियां में अंडर -19 लड़कों की खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ। ज्वालामुखी जोन के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुंडियां में 47 स्कूलों के 522 अंडर -19 लड़कों ने भाग लिया। जिसमें कबड्डी,खो-खो, वालीबाल, बैडमिंटन व अन्य खेलों का आयोजन किया गया।इन 47 स्कूलों में 46 स्कूल वरिष्ठ माध्यमिक स्तर के थे तो केवल एक स्कूल उच्च विद्यालय था।
इस अंडर -19 प्रतियोगिता में खो-खो में प्रथम स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिहरी व दूसरा स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लगडू ने प्राप्त किया। कबड्डी में प्रथम स्थान खुंडियां व दूसरा स्थान अधवाणी ने प्राप्त किया। वालीबाल में प्रथम स्थान वारी कलां दूसरा स्थान खुंडियां ने प्राप्त किया। वहीं बैडमिंटन में प्रथम स्थान कुटियारा व दूसरा स्थान राजकीय उच्च विद्यालय घरना के नाम रहा।
दिलचस्प बात यह रही कि इस अंडर -19 प्रतियोगिता में केवल एक छात्र ऐसा भी था जो अंडर-13 के रूप में खेला जिसने अपने स्कूल को बैडमिंटन में दूसरा स्थान हासिल करवाया। इस खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन पर तहसीलदार खुंडियां हुसन चंद ने विजेता टीमों को ट्राफी देकर हौंसला बढ़ाया।