विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24
जिला कांगड़ा के देहरा में खेली गई अंडर 14 जिला स्तरीय लड़कियों की एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शिक्षा खंड थुरल के अंदर आता राजकीय माध्यमिक पाठशाला डगेरा की लड़के लड़कियों ने 6 मैडल जीत कर उप विजेता ट्रॉफी पर भी अपना कब्जा किया ।
प्रतियोगिता 4 से 8 सितंबर को खेली गई जिसमें कामिनी ने 600मीटर में गोल्ड मेडल और 400मीटर में सिल्वर मेडल जीते ।
तन्वी ने 400 मीटर में गोल्ड मेडल और 600 मीटर में सिल्वर मेडल जीते ।
अरुशिका ने 100 मीटर में सिल्वर मेडल जीता
सक्षम ने 400 मीटर ब्रोंज मेडल जीता ।
बच्चों के कोच माथुर धीमान ने बताया कि अब यह बच्चे राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए हमीरपुर अणु के सिंथेटिक ट्रैक में अपना जलवा दिखाएंगे माथुर धीमान ने कहा इस पिछड़े इलाके के बच्चों का अपने स्कूल पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया इन बच्चों ने पहली बार किसी प्रतिस्पर्धा में भाग लिया ।