खुंडियां टैक्सी यूनियन का हुआ गठन सर्वसहमति से संजीव वालिया को सौंपी प्रधान पद की कमान


मिलाप कौशल/खुंडियां



उपमंडल ज्वालामुखी के तहत तहसील खुंडियां में टैक्सी यूनियन का गठन किया गया। जिसमें संजीव वालिया को सर्वसहमति से प्रधान बनाया गया तथा विनोद कुमार को उपप्रधान पद कमान दी गई। टैक्सी यूनियन के प्रधान संजीव वालिया ने कहा कि मैं अपने ड्राइवर भाइयों के हितों की बात सरकार के समक्ष रखने का प्रयास करूंगा।

साथ ही कहा कि प्राईवेट नंबर की जो गाड़ियों वाले चालक सवारियों को लेकर यहां वहां कम रेटों पर ले जाते हैं उनकी भी पूरी जानकारी रखी जाएगी तथा प्रशासन के साथ मिलकर उनके ऊपर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही कहा सरकार ड्राइवरों के लिए अलग से एक ऐसा मोनीटरिंग करने वाला सिस्टम टैक्सी में लगाए जिससे कोई दुर्घटना होने पर तुरंत इसकी सूचना आर टी ओ दफ्तर को मिल जाए।


इस बैठक में खुंडियां, टिहरी,मझीण,सुरानी,लगडु,डोला,नाहलियां व अन्य स्थानों से लगभग 70 ड्राइवरों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *