प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की बढ़ रही फौज : कुशाल भारद्वाज ।
किरण राही/ मंडी।
सम्मेलन में ब्रांच क्षेत्र के पार्टी सदस्यों सहित कुल 56 कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने हिस्सा लिया। पार्टी ब्रांच के वरिष्ठ सदस्य भगत राम ने पार्टी का झण्डा फहरा कर सम्मेलन की शुरुआत की। इसके बाद शहीदवेदी पर सभी प्रतिनिधियों ने पुष्पांजलि अर्पित की। भगत राम, प्रताप चंद, नीलम वर्मा व संतोष व केहर सिंह के 5 सदस्यीय अध्यक्ष मण्डल ने सम्मेलन की अध्यक्षता की तथा ब्रांच सचिव रविंदर कुमार व सुदर्शन वालिया ने त्रैवार्षिक राजनीतिक संगठनिक लिखित रिपोर्ट तथा भविष्य के कार्यों का प्रस्ताव सम्मेलन में प्रस्तुत किया। प्रतिनिधियों ने चर्चा के बाद राजनीतिक-संगठनिक रिपोर्ट और भविष्य के कार्यों व प्रस्तावों को पारित किया। समेलन का उदघाटन जिला सचिव कुशाल भारद्वाज और समापन लोकल कमेटी सदस्य संजय जमवाल ने किया।
सम्मेलन के खुले सत्र का उदघाटन करते हुए पार्टी जिला सचिव कुशाल भारद्वाज ने कहा कि सीपीआई(एम) देश की सबसे ज्यादा लोकतान्त्रिक पार्टी है। यहाँ हर फैसले सामूहिक आधार पर या फिर बहुमत के आधार पर लिए जाते हैं और लिए गए फैसलों को अपना फैसला मानकर पार्टी अनुशासन के अनुररूप सभी कमेटियाँ और पार्टी सदस्य लागू करते हैं।
कमेटियों और नेतृत्व का चुनाव भी सम्मेलनों में ही जनवादी तरीके से किया जाता है। अंदरूनी लोकतन्त्र और अनुशासन की पालना सीपीआई(एम) का सबसे खूबसूरत पहलू है। उन्होंने कहा कि भगत सिंह कि वैज्ञानिक विचारधारा और मार्कस्वाद लेनिनवाद के सिद्धांतों के अनूरूप हमारी पार्टी इस देश में आमूल-चूल परिवर्तन लाकर मजदूर-किसान का राज लाना चाहती है और आजादी के सग्राम के योद्धाओं के सपनों का एक खूबसूरत भारत एवं समाजवादी समाज का निर्माण करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि भारत में कम्युनिस्टों की विरासत ऐसी है जिस पर हर हिंदोस्तानी को गर्व होना चाहिए। हमारे देश का कोई भी दूसरा राजनीतिक दल स्वतन्त्रता आंदोलन में कम्युनिस्ट पार्टी के बलिदानों की बराबरी नहीं कर सकता है। आजादी के संघर्ष में अंग्रेजों की हकूमत उखाड़ने के साथ-साथ सामंतशाही के खिलाफ संघर्ष में भी पार्टी का महत्वपूर्ण योगदान है। आज देश की सत्ता पर विराजमान शासकवर्ग इस देश के हर संसाधन को हड़प जाना चाहता है।
देश के लूटेरे पूँजीपतियों और देसी विदेशी कंपनियों को भाजपा के रूप में एक ऐसी पार्टी मिल गई है जो जनता की हर सुविधा को छीनने और देश के सारे संसाधनों पर कब्जा जमाने को सुगम बना रही है। जनता का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा और इसके सहयोगी सांप्रदायिक संगठन इस लुटेरी मुहिम पर पर्दा डाल कर सांप्रदायिक और जातिवादी नफरत को फैलाने और भड़काने का काम कर रहे हैं।
देश के लोकतन्त्र को कमजोर कर संविधान को बदलने और कमजोर तबकों की सुविधाएं छीनने की कोशिशें की जा रही हैं। जांच एजेंसियों का दुरूपयोग किया जा रहा है और हर तरफ लूट और भ्रष्टाचार का साम्राज्य है। मजदूर, किसान, दलित, आदिवासी, महिलाएं और अन्य मेहनतकश इस व्यवस्था में हाशिये पर धकेले जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आर्थिक नीतियों के मामले में भाजपा व कांग्रेस एक समान हैं। नवउदारवादी आर्थिक नीतियाँ थोंपने के कारण लंबे समय से हिमाचल में शिक्षा, स्वास्थ्य, सार्वजनिक परिवहन, बिजली, पानी जैसी सेवाएँ चरमरा चुकी हैं। प्रदेश में बेरोजगारों की भारी फौज है। एक तरफ केंद्र की सरकारें हिमाचल के साथ लंबे समय से सौतेला व्यवहार कर रही हैं और प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस सरकारें कर्जे पर कर्जा लेकर अपने विधायकों, मंत्रियों और चहेतों को ही पालने का काम करती हैं।
कुशाल भारद्वाज ने कहा कि चौंतड़ा और जोगिन्दर नगर क्षेत्र में हमारी पार्टी सीपीआई(एम) भाजपा और कांग्रेस के बाद तीसरी सबसे बड़ी राजनीतिक ताकत है। भाजपा व कांग्रेस धनासेठों, ठेकेदारों, भ्रष्ट अफसरों, चिट्टा और नशा माफियाओं और तस्करों के माध्यम से राजनीति करती है। फिलहाल उपरोक्त पैसे वाले सब एक तरफ हैं और वे कभी भाजपा और कभी कांग्रेस में पलटी मारते रहते हैं, इसलिए जनता अभी भी इन धनाढ्य लोगों के प्रभाव में है।
हालांकि जनता इनकी राजनीति से तंग आ चुकी है और एक साफ सुथरा जनहितैषी राजनीतिक विकल्प चाहती है। और सीपीआई(एम) के हर कार्यकर्ता और समर्थक को वह विकल्प देने की क्षमता विकसित करनी होगी। इसके लिए पार्टी और जनसंगठनों को सक्रिय रहते हुए जनता के बीच काम करना है तथा अपनी और जनता की राजनीतिक विकल्प की चेतना को बढ़ाना है।
सम्मेलन में स्थानीय मुद्दों जैसे स्वास्थ्य सेवाओं, आवारा पशुओं, जंगली जानवरों, प्रस्तावित फोरलेन प्रभावितों, पीने के पानी व सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के लिए तथा रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज बनाने बारे प्रस्ताव भी पारित किए गए तथा इन पर अभियान और संघर्ष चलाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर नीलम वर्मा को चौंतड़ा ब्रांच का नया सचिव और सुदर्शन वालिया को ऐहजू ब्रांच का नया सचिव चुना गया।
सम्मेलन का समापन करते हुए जोगिन्दर नगर लोकल कमेटी सदस्य संजय जमवाल ने कहा कि माकपा आज एक प्रमुख राजनीतिक ताकत बन गई है और आने वाले समय में माकपा इस क्षेत्र की नंबर एक ताकत के रूप में उभरेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के राज में महंगाई और बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। सम्मेलन में रविंदर कुमार द्वारा रखी रिपोर्ट पर नीलम वर्मा, सुदर्शन वालिया, भगत राम, संतोषी कुमारी, कृष्णा देवी, प्रताप चंद, केहर सिंह, श्याम लाल आदि ने भी चर्चा की तथा अपने सुझाव भी रखे।