मिलाप कौशल/ खुंडियां
इलाके की प्रतिष्ठित समाजसेवी संस्था लोक कल्याण कमेटी
लुथान की रविवार को जून माह की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में लुथान पंचायत की चार होनहार और मेधावी छात्राओं ने पढ़ाई में कड़ी मेहनत करके इस वर्ष दशवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा परिणाम में सम्मानजनक अंक अर्जित करके अपने स्कूल, शिक्षकों का ही नहीं बल्कि अपने माता पिता और पूरे इलाके का नाम भी रोशन किया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला नादौन की यह तीनों होनहार बेटियां हैं। इसमें आनन्य सुपुत्री राजीव धीमान 700 में से 691 अंक लेकर पूरे राज्य में 9वें स्थान पर रही, सारिका सुपुत्री कुलविंदर शर्मा ने 700 में से 633 अंक , अनुरिमा सुपुत्री सुशील शर्मा ने 700 में से 646 अंक प्राप्त किए और वहीं सरकारी हाई स्कूल सुधंगल की अक्षिता सुपुत्री रविंद्र शर्मा 700 में से/613 अंक लेकर अपने स्कूल में प्रथम रही।
बेटी बचाओ बेटी-पढ़ाओ के अंतर्गत कमेटी पदाधिकारियों और कार्यकारणी सदस्यों ने इन चारों बेटियों को 5000/रुपए की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया और उनके उज्वल भविष्य की कामना की। कमेटी महासचिब सूबे. मेजर सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि लोक कल्याण कमेटी लुथान पिछले 8 वर्षों से लगातार इलाके के निर्धन व जरुरतमंद परिवारों की बेटियों की पढ़ाई व शादी के अतिरिक्त लोगों की बिमारियों के उपचार व अन्य समस्याओं के निवारण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती आ रही है । कमेटी ने सभी दानी सज्जनों का भी आभार प्रकट किया जिनके आशीर्वाद व भरपूर सहयोग से समाज सेवा के लक्ष्य को पूरा किया जा रहा है लिए