आस्था और विश्वास का प्रतीक है तत्तापानी में मनाया जाने वाला लोहड़ी मकर संक्रांति मेला : संजय अवस्थी



करसोग के ततापानी में मनाए जाने वाले जिला स्तरीय मकर सक्रांति लोहड़ी मेले का शुभारंभ पूर्व सीपीएस व अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने किया। उन्होंने विधिवत रूप से  पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों के सुख समृद्धि की कामना की।


इस मौके पर उन्होंने कहा राज्य सरकार मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश का चहुमुखी विकास सुनिश्चित कर रही है। तत्तापानी में पर्यटन की अपार संभावना है और इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं।


उन्होंने कहा तत्तापानी क्षेत्र में वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियां शुरू की गई है और आने वाले समय में इन्हें और बढ़ाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक पर्यटक यहां पहुंचकर वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियों का आनंद उठा सके।


उन्होंने कहा तत्तापानी में बनाए जाने वाला यह मेला आस्था और विश्वास से जुड़ा हुआ है और यहां पर लोहड़ी मकर संक्रांति के मौके पर स्नान करना शुभ माना जाता है। उन्होंने कहा हम सबके लिए यह सौभाग्य की बात है कि महाकुंभ के साथ ही यहां पर लोहड़ी मेला आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा मेला समिति की ओर जो भी मांगे यहां पर रखी गई है उन्हें मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा और उन्हें पूरा करने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे।


उन्होंने मेला समिति को इस आयोजन के लिए 51 हजार रुपए देने की भी घोषणा की। मेला समिति के अध्यक्ष दिनेश वर्मा एवं उपाध्यक्ष वीरेंद्र कपिल ने मुख्यातिथि को शॉल टोपी भेंट करें सम्मानित किया।


इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी कांग्रेस महेश राज, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरिओम शर्मा, भगत राम व्यास, एसडीम करसोग गौरव महाजन, मेला समिति के पदाधिकारी, सदस्यों सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *