आज मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम (एचपीकेवीएन) की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के अवसर सृजित करने को कौशल विकास की आवश्यकता पर बल दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार निगम के आठ निर्माणाधीन भवनों के निर्माण को पूरा करने के लिए 25 करोड़ रुपये आवंटित करेगी। इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
