आरकेएस की गवर्निंग बॉडी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए  2.42 करोड़ रुपए के प्रस्तावित व्यय को दी मंजूरी


मंडी, 10 फरवरी: क्षेत्रीय अस्पताल मंडी की रोगी कल्याण समिति की गवर्निंग बॉडी की बैठक उपायुक्त एवं अध्यक्ष रोगी कल्याण समिति अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में रोगी कल्याण समिति के माध्यम से वित्त वर्ष 2025-26 के किए जाने वाले प्रस्तावित व्यय 2.42 करोड़ का अनुमोदन किया गया तथा इस वर्ष किए गए खर्च की कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की गई ।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने अस्पताल में आने वाले रोगियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन पूरी जिम्मेदारी और सक्रियता के साथ रोगियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कार्य करे।


बैठक में वित्त वर्ष 2025-26 में आरकेएस के माध्यम से किए जाने वाले विभिन्न व्ययों, अस्पताल में कार्यरत स्टाफ का मानदेय बढ़ाने, अस्पताल परिसर की छिटपुट मुरम्मत करने, वाटर कुलर की मुरम्मत, स्टेशनरी, स्पेशल बार्ड के लिए अलमारियां खरीदने, मोटराईज बैड और गीजर की मुरम्मत करने, सीसीटीवी कैमरों की मुरम्मत, एक्स-रे मशीन की मुरम्मत आदि मामलों पर भी चर्चा की गई। इन मामलों के लिए प्रस्तावित व्यय की उपायुक्त द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई।


बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेन्द्र कुमार भारद्वाज, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ डीएस वर्मा, एमओएच डॉ दिनेश ठाकुर, जिला विकास अधिकारी ग्रामीण विकास गोपी चंद पाठक, असिस्टेंट कंट्रोलर फ़ाइनैन्स प्यारे सहित  गवर्निंग बॉडी के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *