मझीन, 21 दिसंबर : राजकीय महाविद्यालय मझीन में सात दिवसीय एनएसएस शिविर के छठे दिन डॉ पंकज सूद प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय रक्कड़ रिसोर्स पर्सन एवं मुख्य अतिथि रहे। एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ सरवन ने बताया कि शिविर के छठे दिन के कार्यक्रम का आयोजन माननीय प्राचार्य डॉक्टर चंदन भारद्वाज के मार्गदर्शन में किया गया।
डॉ पंकज सूद ने विद्यार्थियों को ग्लोबल वार्मिंग एवं इसके दुष्प्रभाव, युवाओं में बढ़ता नशा एवं इसके हानिकारक प्रभाव तथा साइबर क्राइम में हैकिंग, साइबर बुलीइंग, डिजिटल अरेस्ट एवं डीप फेक वीडियो के बारे में भी बताया। तत्पश्चात महाविद्यालय परिवार द्वारा मुख्य अतिथि एवं रिसोर्स पर्सन डॉक्टर पंकज सूद को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।
इसके साथ ही सीएससीए के कार्यक्रमों की श्रृंखला में मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रोफेसर बलजीत जमवाल,डॉक्टर सारिका, प्रोफेसर आरती गुप्ता, प्रोफेसर मुक्तामणि,डॉ नीलम, एवं प्रोफेसर लकी एवं समस्त गैर शिक्षक वर्ग भी उपस्थित रहा।