एसडीएम सुरजीत ठाकुर ने 35 किसानों को वितरित की बीमा पॉलिसी ।
किरण राही/पधर(मंडी)।
उपमंडल पधर में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत ‘मेरी पॉलिसी, मेरे हाथ’ अभियान का शुभारम्भ एसडीएम पधर सुरजीत सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि यह अभियान 15 मार्च तक चलेगा। जिसका उद्देश्य योजना के तहत नामांकित सभी ऋणी और गैर ऋणी किसानों तक पहुंचना और फसल बीमा के बारे मे जागरूक करना है। शिविर मे एसडीएम ने 35 किसानो को फसल बीमा पालिसी का वितरण भी किया।
इस दौरान कृषि उपनिदेशक राम चंद्र चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत कम वर्षा, सूखा, बाढ़, भूमि कटाव,ओलावृष्टि और फसल कटाई के उपरांत दो सप्ताह तक होने वाले नुकसान एवं स्थानीयकृत आपदाओं को कवर किया जाता है। उन्होंने बताया कि जिन किसानो ने किसान क्रेडिट कार्ड के तहत बैंक से ऋण लिया हो उनकी फसल का बीमा किसान के अनुरोध पर बैंक द्वारा कर लिया जाता है।
कृषि विषयवाद विशेषज्ञ सोनम कुमारी ने प्रदेश सरकार द्वारा कृषि विभाग के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे मे जानकारी दी। जिला समन्यवक बलविंदर ने बताया कि यदि प्राकृतिक कारणों से फसल को नुकसान होता है तो गेहूं, मक्की व धान की फसल के लिए की फसल के लिए किसान को अधिकतम 4370 रूपए प्रति बीघा तथा जौ के लिए अधिकतम 3640 रूपए प्रति बीघा का क्लेम मिलता है।
बीमा कम्पनी ने जिला मंडी में खरीफ़ 23 में 803 किसानो को लगभग 12 लाख 57 हजार रूपए तथा 1805 किसानो को रबी 2023-24 में 28 लाख 85 हजार रूपए मुआवज़े के रूप में प्रदान किये हैं। उन्होंने बताया कि फसल प्रावधानित जोखिम दावा भुगतान की जानकारी के लिए नजदीकी कृषि कार्यालय, बैंक/वित्तीय संस्थान, क्रियान्वयक बीमा कम्पनी एवं लोक मित्र केंद्र से संपर्क कर सकते है।
![](https://newshimachal24.com/wp-content/uploads/2025/02/img-20250206-wa00413343660500887317964-1024x690.jpg)