किरण राही/पधर(मंडी)।
उपमंडल मुख्यालय पधर में 15 से 19 अप्रैल तक मनाए जाने वाले जिला स्तरीय किसान मेला को लेकर उपमंडल प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। मेले के सफल आयोजन को लेकर गुरुवार को एसडीएम पधर सुरजीत सिंह की अध्यक्षता मे बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उपमंडल के अंतर्गत सभी विभागों के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और व्यापारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर एसडीएम सुरजीत सिंह ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य समस्त विभागों का मेले के आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना और उपमंडल पधर प्रशासन को सहयोग देना है। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय किसान मेले के आयोजन को लेकर विभिन्न उप समितियां गठित की जाएगी।
जिन के सहयोग से मेले को सफल बनाया जाएगा और मेले में किसानों और आम जनता के लिए पेयजल, शौचालय, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। मेले मे विभागों की भागीदारी, कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी, और अन्य विभागों को स्टॉल और संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी। मेले में किसानों और आम नागरिकों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और खेल प्रतियोगिताएं, ग्रामीण संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। एसडीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों को मेले को सफल बनाने के लिए आपसी समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए।
