भाजपा की सांप्रदायिक नीतियों का विरोध जारी रखने के लिए इंडिया गठबंधन को और मज़बूत करेगी माकपा-डॉ ओंकार शाद


पार्टी का त्रैवार्षिक ज़िला सम्मेलन बालीचौकी में आयोजित करने का लिया निर्णय


किरण राही / ( मंडी) ।



मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी मंडी ज़िला कमेटी की बैठक आज कामरेड तारा चन्द भवन मंडी में कामरेड भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की है जिसमें पार्टी के राज्य के सचिव डॉ ओंकार शाद व ज़िला सचिव कुशाल भारद्धाज सहित अन्य कमेटी सदस्यों ने भाग लिया।बैठक को संबोधित करते हुए डॉ ओंकार शाद ने कहा कि गत लोकसभा चुनावों में भाजपा द्धारा चार सौ पार और हिमाचल में भाजपा सरकार को जनता ने नकार दिया है और उसमें माकपा ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

हिमाचल प्रदेश में भाजपा द्धारा धनबल और केंद्र सरकार की एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए सत्ता हथियाने के लिए षडयंत्र रचा गया था जो जनता ने असफ़ल कर दिया है।वहीं केंद्र में जो सरकार बनी है उसमें भाजपा को अपने बल पर बहुमत नहीं मिल पाया है और अब ये सरकार नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के समर्थन से बनी है।

ये सब इसलिए हो पाया है कि इस बार विपक्षी पार्टियों की एकता बनी थी और भाजपा विरोधी वोट विभाजित नहीं हुए हैं।लेक़िन इस बार भी भाजपा को 36 प्रतिशत मत मिले हैं।इसलिए चुनावों के बाद भी इंडिया गठबंधन को मजबूत करने के लिए माकपा प्रयास जारी रखेगी।किउंकि भाजपा अभी भी अपने सांप्रदायिक एजेंडे को लागू करने के लिए काम कर रही है जिसका ताज़ा उदाहरण कावड़ यात्रा के दौरान मुस्लिमों को निशाना बनाते हुए दुकानों के बाहर नाम पटिकाएं लगाने के लिए आदेश जारी कर दिए जिसके ऊपर सुप्रीम कोर्ट में कड़ा संज्ञान लेते हुए हस्तक्षेप किया है ।

जिसका माकपा स्वागत किया है।इसलिए भाजपा की नीतियों का विरोध और तेज़ी से किया जायेगा।उन्होंने ये भी कहा कि पिछले कल पारित केंद्रीय बजट में आम आदमी के लिए कोई राहत नहीं दी गई है और उसमें राजनीतिक आधार पर बजट बांटा गया है जिसमें हिमाचल प्रदेश की पूरी तरह से उपेक्षा हुई है।

जिसके ख़िलाफ़ आज की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया और विरोध करने का भी निर्णय किया गया।ज़िला सचिव कुशाल भारद्वाज ने कहा कि इस बर्ष पार्टी के सभी स्तरों के सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे।जिसके तहत सिंतम्बर महीने में  ब्रांच सम्मेलन और अक्टूबर माह में लोकल एरिया कमेटी के सम्मेलन किये जायेंगे।

ज़िला सम्मेलन  9,10 नवंबर को पँजाईं-बालीचौकी में आयोजित जयेगा।बैठक में निर्णय लिया गया कि माकपा मंडी ज़िला में बन रहे फोरलेन,राष्ट्रीय उच्च मार्गों, परियोजनाओं, भवनों ,टावरों इत्यादि के लिए अधिगृहित की जा रही जमीन और अन्य समस्याओं के बारे में भी मुद्दा उठायेगी ।

बैठक में हिमाचल सरकार द्धारा धर्मपुर के मढ़ी औऱ नाचन विधानसभा में बने अटल आदर्श विद्यालयों को निजी क्षेत्र को सौंपने का भी विरोध किया।बैठक में ये भी प्रस्ताव पारित किया गया कि पूर्व भाजपा सरकार द्धारा बल्ह में प्रस्तावित हवाई अड्डे को वहाँ से बदल कर दूसरी गैर उपजाऊ जमीन पर शिफ्ट होने की मांग सुखु सरकार से की है।

बैठक में प्रदेश में बढ़ रहे नशे को रोकने के लिए सरकार को राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में नशा मुक्ति अभियान समिति बनाने की भी मांग की है जिसमें सभी राजनैतिक दलों और संगठनों को शामिल करने की भी मांग की है।इसके अलावा मजदूरों, किसानों, महिलाओं, युवाओं, छात्रों, कर्मचारिओं की मांगों पर भी चर्चा की गई और उन्हें हल करने के लिए मांग उठाने की भी  योजना बनाई गई।बैठक मेंकुशाल भारद्वाज, भूपेंद्र सिंह, महेंद्र राणा, सुरेश सरवाल, जोगिन्दर वालिया, रविन्द्र कुमार, रविकांत, विना वैद्य, सुनीता, भीम सिंह इत्यादि ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *