किरण राही/पधर (मंडी) ।
विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर आज सिविल अस्पताल पधर में एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ठाकुर ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को टीबी मुक्त भारत की शपथ भी दिलाई गई।

खंड चिकित्सा अधिकारी पधर डॉ० संजय गुप्ता ने क्षय रोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टीबी का इलाज सभी स्वास्थ्य केन्द्रों और अस्पतालों में निशुल्क किया जाता है और इसमें टीबी के रोगी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक हजार और 1500 रु पोषण सहायता के रूप में दिए जाते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी व्यक्ति को दो हफ्तों से ज्यादा खांसी होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में बलगम की निःशुल्क जांच जरूर करवाएं और टीबी की पुष्टि होने पर पूरा इलाज करवाएं।
इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी ने सभी वर्ग के लोगों से आह्वान किया कि सभी टीबी के मरीजों के लिए सहानुभूति रखें तथा उनके नि:क्षय मित्र बनें और उन्हें सामाजिक और मानसिक सुरक्षा व समर्थन दें। इस अवसर पर हिमालयन ग्रुप नर्सिंग कॉलेज जोगिन्दनगर की छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता और नुक्कड़-नाटक के माध्यम से क्षय रोग के प्रति लोगों को जागरुक किया।
