सरकार विभाग जितने इम्तेहान ले ले ,हम तैयार हैं :
शुभम शर्मा ।
किरण राही/पधर (मंडी)।
द्रंग विधानसभा में पुलिस चौकी का मामला गर्माया है !
गौरतलब है इसको लेकर अनेकों ज्ञापन, धरने , रैलियां , प्रदर्शन किए जा रहे हैं लेकिन अभी तक कोई भी हल नहीं निकल पाया है ! गौरतलब है विभाग द्वारा 13 सितंबर को भवन की नीलामी सुनिश्चित करी थी जिसे 20 सितंबर के लिए स्थगित कर दिया गया है जिससे जनता में रोष बढ़ता जा रहा है ।
युवा नेता एवं टांडू पंचायत प्रधान शुभम शर्मा ने सरकार विभाग को चेतवानी देते हुए कहा है कि जितने इम्तेहान लेने हैं ले लें जनता बलिदान के लिए तैयार है क्योंकि यह मांग जनता की भावनाओं से जुड़ी हुई है जब तक ऐसे नीलामी के आदेश होते रहेंगे तब तब जनता मैदान में उतरेगी ! शुभम शर्मा ने साफ शब्दों में सुनिश्चित कर दिया है कि फ़िर 20 तारीख को जनता धरना प्रदर्शन करेगी और यह धरना अबकी बार पुलिस चौकी प्रांगण में ही होगा ।
शुभम शर्मा ने कहा जनता के भीतर भारी रोष है उन्होंने अपील करी है कोई भी बोलीधारक जो है इस बोली में न आए क्योंकि उन्हें भी इस रोष का सामना करना पड़ सकता है जिसके लिए सरकार विभाग जिम्मेवार रहेंगे वहीं निवेदन किया कि सरकार विभाग इस बारे जल्द जनहित में फैसला लें और पुलिस चौकी की बहाली करे ।