किरण राही/पधर(मंडी)।
वन परिक्षेत्र टिक्कन के अंतर्गत हाल ही में चयनित वन मित्र की नियुक्ति सूची विभाग द्वारा जारी कर दी गई है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी केशव राम ने बताया कि परिक्षेत्र के अंतर्गत थुजी बीट से चयनित राहुल कुमार, बोचिंग बीट से मोनिका, टिक्कन बीट से लक्ष्मी देवी, देवगढ़ बीट से विजय कुमार, ग्रामण बीट से विनोद कुमार, सिल्हबुधानी बीट से अमन, हुरंग बीट से भरत कुमार और तरसवाण बीट से लक्ष्मण ठाकुर को नियुक्ति पत्र जारी किया गया है। सभी चयनित अभ्यर्थियों ने विभागीय परिक्षेत्र कार्यलय में अपनी ज्वाईनिंग दी।
