ज्वालामुखी मंडल मे ठेकेदार यूनियन का हुआ गठन



नीरज शर्मा को सर्वसहमति से बनाया प्रधान


मिलाप कौशल/ खुंडियां




उपमंडल ज्वालामुखी के तहत मंगलवार को मंडल ज्वालामुखी ठेकेदार यूनियन की बैठक अजय शर्मा की अध्यक्षता में की गई।जिसमें ध्वनिमत सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर नीरज शर्मा को ठेकेदार यूनियन का प्रधान चुना गया। ज्वालामुखी ठेकेदार यूनियन के गठन के बाद कार्यकारिणी बनाई गई इस कार्यकारणी में प्रवीण राणा,कपिल वालिया, करतार राणा, संजय धीमान, विक्रमजीत सिंह को उपाध्यक्ष वनाया गया।


अजय कुमार को महासचिव,
नवल किशोर चौधरी,राकेश बंटू, नेक मोहम्मद को सचिव , मनीष शर्मा को कोषाध्यक्ष , अजय शर्मा, प्रदीप शिवू, अनिल कुमार, राजकुमार, सुरेश पाल राणा को सलाहाकार नियुक्त किया गया है। सादिक मोहम्मद, दीपक सूद को प्रेस सचिव वनाया गया। प्रेस सचिव सादिक मोहम्मद ने जानकारी देते हुए कहा कि ठेकेदार यूनियन की कार्यकारिणी में श्याम पटियाल, सुधीर शर्मा, ज्ञानेश्वर दत्त , अश्वनी शर्मा को विशेष आमंत्रित सदस्य वनाया गया है।


कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण शर्मा बंटू, सुरिंदर सिंह, निखिल अगन, जितेंद्र राणा, धर्मेदर् सिंह, विवेक, तुषार शर्मा, अवनीश कुमार, रवेल, शुभम, विशाल, सुनील, पंकज, आशीष, साहिल, सुदर्शन कुमार, शंकर चौधरी, प्रिंस, पवन चौधरी, राज राणा, रोहित काकू, कुलदीप धीमान, जलालदीन, अशोक कबीर, राजेश राणा, गौतम सिंह, परविंदर सिंह, मनीष सलारिया, रिशव, मनीष, रवि कुमार,  को कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त किया गया है…
ठेकेदार यूनियन प्रधान नीरज ने प्रेस के जारी व्यान में कहा कि ठेकेदारों की ठेकेदारी को लेकर जो भी समस्या आएगी उसे वह स्थानीय विधायक संजय रतन के समक्ष रखेंगे और हल करवाने का प्रयास करेंगे। ठेकेदारों के हितों की रक्षा करना मेरा प्रथम लक्ष्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *