पधर में 15 से 19 अप्रैल तक हर्षोल्लास से मनाया जाएगा जिला स्तरीय किसान मेला ।



  किरण राही/पधर (मंडी)।



पधर में 15 अप्रैल से 19 अप्रैल तक मनाए जाने वाले जिला स्तरीय किसान मेला को लेकर उपमंडल प्रशासन ने जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी है। मेले के सफल संचालन को लेकर अलग अलग समितियां गठित की जा रही है। जिसमें विभिन्न विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ पंचायत प्रतिनिधियों, व्यापार मंडल सदस्यों और समाजसेवी संगठनों को समिति में सदस्य शामिल किया गया है। यह समितियां भोजन, जलपान, पेयजल, सड़क, सुरक्षा, सांस्कृतिक, प्लॉट आबंटन सहित अन्य सभी आवश्यक कार्यों की निगरानी और प्रबंध करेगी।


सोमवार को मेले के सफल आयोजन को लेकर एसडीएम कार्यलय सभागार पधर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि
हर वर्ष की भांति इस बार भी मेले का भव्य आयोजन किया जाएगा।

मेले के दौरान बैडमिंटन, बेबी-शो, वाॅलीबाल, रस्साकसी, महिला मंडल के सांस्कृतिक कार्यक्रम और कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा। वहीं तीन सांस्कृतिक संध्याएं आयोजित होगी। किसान मेला की विशेष स्मारिका भी प्रकाशित की जाएगी। जिसके लिए इच्छुक लेखक, कहानीकार, साहित्यकार व अन्य इच्छुक लोग अपना लेख प्रकाशित कर सकते हैं।


विभिन्न विभागों के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी और कृषि विभाग की विशेष प्रदर्शनी व अन्य स्टाल लगाए जाएंगे। जबकि महिला मंडल, स्वयं सहायता समूह, आईसीडीएस और उत्कृष्ट किसानों के अलग स्टाल लगाए जाएंगे। दो दर्जन से अधिक देवी देवता मेले में शामिल होकर शोभा बढ़ाएंगे। जल शक्ति विभाग विश्राम गृह से मेला स्थल तक शोभायात्रा निकाली जाएगी।


बैठक में पंचायत समिति उपाध्यक्ष कृष्ण भोज, तहसीलदार डॉ. भावना वर्मा, खंड विकास अधिकारी विनय चौहान, प्रधानाचार्य ललित ठाकुर, बीएमओ पधर संजय गुप्ता, सहायक अभियंता अंशुमन सोनी, वन परिक्षेत्र अधिकारी मंजू ठाकुर, पूजा लोहिया, कविता शर्मा, व्यापार मंडल प्रधान लाभ सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *