वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मेधावियों को किया सम्मानित
कला संकाय की रीना, विज्ञान में योगेश और वाणिज्य में प्रिया को मिला प्रथम पुरस्कार।
किरण राही /पधर (मंडी) ।
राजकीय महाविद्यालय द्रंग स्थित नारला में मंगलवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर मेधावियों को सम्मानित किया।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कल्याण चंद मंढोत्रा ने मुख्यातिथि को शॉल, टोपी और स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया। समारोह की शुरुआत वंदे मातरम्, सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन से की गई। तदोपरांत विद्यार्थियों ने ग़ज़ल, लोकगीत, नृत्य और समूहगान जैसी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर वाहवाही लूटी।
इस अवसर पर मुख्यातिथि ने छात्रों को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों को कठिन परिश्रम और समर्पण के साथ अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा नैतिक मूल्यों और सामाजिक जिम्मेदारियों के पालन की आवश्यकता पर भी बल दिया। जिससे छात्र न केवल अपने लिए बल्कि समाज के लिए भी योगदान दे सकें।
प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में किए गए सुधारों की सराहना की। उन्होंने विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रसार और गुणवत्ता सुधार के लिए सरकार के प्रयासों की प्रशंसा की। जिससे भविष्य में छात्रों को बेहतर अवसर प्रदान होंगे ।
इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और गुणवत्ता में सुधार, सड़क निर्माण, बिजली आपूर्ति और जल प्रबंधन जैसे बुनियादी ढांचे के विकास में उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि सामाजिक कल्याण योजनाओं के माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों का उत्थान होगा।
कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्र से महाविद्यालय में एमए हिंदी और राजनीतिक विज्ञान की कक्षाएं शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ठाकुर शीघ्र ही पधर का दौरा कर इसकी घोषणा करेंगे।
उन्होंने समारोह के सफल आयोजन के लिए अपनी ओर से पच्चीस हजार रुपये की नगद राशि महाविद्यालय प्रबंधन को भेंट की।
इस अवसर पर एसडीएम सुरजीत सिंह ठाकुर, एचपीएमसी निदेशक जोगिंदर गुलेरिया, केहर सिंह ठाकुर, भूप सिंह धरवाल, पीटीए प्रधान जीवन ठाकुर, आईएमसी चेयरमैन मोहिंद्र शर्मा, बीडीसी सदस्य लेख राम, एडवोकेट वीणा भाटिया, घनश्याम सहित विभिन्न पदाधिकारी और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
समारोह दौरान अकादमिक में बीए प्रथम वर्ष में रीना कुमारी, विज्ञान संकाय से योगेश और वाणिज्य में प्रिया को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। द्वितीय वर्ष कला संकाय में प्रिया चौहान, विज्ञान संकाय में सुनाक्षी और वाणिज्य संकाय में रचना कुमारी, तृतीय वर्ष कला संकाय में पलक, विज्ञान संकाय में मानसी ठाकुर और वाणिज्य संकाय में शिवांगी को प्रथम स्थान हासिल करने पर पुरस्कृत किया।
वहीं विभिन्न प्रतियोगिताओं में सह-पाठ्यक्रमीय पुरस्कार वितरित किए गए। जिसमें एनसीसी, एनएसएस, रेड क्रॉस सोसाइटी, रोवर्स और रेंजर्स, रोड सेफ्टी क्लब, रेड रिबन क्लब, खेल गतिविधियों तथा हिंदी व गणित विभाग सहित विभिन्न इकाइयों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया।
