किरण राही/पधर (मंडी)।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुफरी में स्कूल प्रवक्ताओं के विभिन्न विषयों के आठ पद रिक्त चल
रहे हैं। स्कूल प्रबंधन समिति ने शिक्षा विभाग की इस लचर व्यवस्था का कड़ा संज्ञान लिया है। स्कूल प्रबंधन समिति की
बैठक में प्रवक्ताओं के रिक्त पदों का मुद्दा उठाया गया।
एसएमसी अध्यक्ष ओम प्रकाश ठाकुर ने कहा कि स्कूल में
प्रवक्ताओं के पद रिक्त चलने से पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित होकर रह गई है। मौजूदा समय में प्रवक्ता इतिहास, अंग्रेजी,
कैमिस्ट्री, पोलिटीकल साइंस, हिन्दी, फीजिक्स, पीजीटी (आइपी) और डीपीई के आठ पद रिक्त चले हुए हैं।
रिक्त पदों के चलते छात्र स्कूल से पलायन करने को मजबूर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल से जब भी किसी अध्यापक का स्थानांतरण होता है तो उनके स्थान पर कोई अध्यापक नहीं आता। सरकार और शिक्षा विभाग को नीति बनानी चाहिए कि जब तक दुसरा अध्यापक ज्वाइन नहीं करता स्थानांतरित हुए अध्यापकों को रिलीव नहीं किया जाए।
सरकार की स्थानांतरण की गाज से पूरा स्कूल खाली हो गया है। उन्होंने कहा कि स्कूल में बिना स्टाफ के बच्चों की पढ़ाई बाधित होकर रह गई है। उन्होंने कहा कि स्कूल में स्टाफ की समस्या को विपासा सदन में शिकायत निवारण समिति की बैठक में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और शिक्षा उप निदेशक मंडी से उठा चुके हैं।
सरकारऔर शिक्षा विभाग अभी तक स्कूल की समस्या का समाधान नहीं कर पाया है। बैठक में अभिभावकों ने कहा कि स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ती नहीं होती तो अभिभावक स्कूल से अपने बच्चों का पलायन करने को मजबूर हो जाएंगे।
ओम प्रकाश ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ठाकुर, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से कुफरी स्कूल में अध्यापकों के रिक्त पदों को शीघ्र भरने की मांग की है। शिक्षा उप निदेश मंडी सुशील कुमार ने कहा कि कुफरी स्कूल में खाली चल रहे पदों का विस्तृत ब्योरा सरकार को भेज दिया गया है। जैसे ही नियुक्तियां होती है। स्कूल के खाली पदों को भर दिया जाएगा।