किरण राही/ पधर/मंडी ।
लोक निर्माण विभाग मंडल पधर के अंतर्गत पधर-बल्ह वाया डायनापार्क राजमार्ग भूस्खलन से यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया है। जिससे चौहारघाटी की ग्राम पंचायत बल्ह, रोपा और कथोग के ग्रामीणों की दिक्कतें भी बढ़ गई हैं।
बीती रात भर हुई मूसलाधार बारिश से एक बार फिर चौहारघाटी के छोटे छोटे नदी नाले उफान पर हैं।
पधर से बल्ह टिक्कर और रोपा सड़क अनेकों जगह भूस्खलन होने और बड़ी बड़ी चट्टानें आने से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो चुकी है। चौहारघाटी के लोग पधर के लिए कई किलोमीटर पैदल चलने के लिए मजबूर हुए हैं
भारी बरसात के चलते इस सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही के लिए अक्सर खतरा बना रहता है। सड़क विस्तारीकरण के कार्य के चलते यहां कई जगह पर लैंडस्लाइड हो रहा है। जिससे लोगों की दिक्कतें बढ़ गई है। आम यात्रियों सहित स्कूल, कालेज, आइटीआइ के विद्यार्थी और कर्मचारी पैदल सफर तय कर गंतव्य तक पहुंचने को मजबूर हुए हैं।