महावीर कंप्यूटर सेंटर पधर में धूमधाम से मनाया सालाना समारोह।
किरण राही/पधर मण्डी।
महावीर कंप्यूटर सेंटर पधर में फेयरलवेल धूमधाम से मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता एमडी मनोज कुमार भारद्वाज ने की। जबकि राज्य सहकारी बैंक शाखा पधर के प्रबंधक अजय कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जिन्हें एमडी मनोज भारद्वाज ने शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस दौरान जूनियर प्रशिक्षुओं ने अपने सीनियर को विदाई दी। इस अवसर पर प्रशिक्षु छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। छात्रा प्रीति ने कार्यक्रम का आगाज करते हुए सबका अभिनंदन किया। तदोपरांत अंजलि और शारदा ने पहाड़ी लोक नृत्य प्रस्तुत कर समारोह में रंग जमाया। वहीं शिवानी ने पंजाबी डांस प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। विद्यार्थियों की विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।
इस दौरान विवेक ठाकुर को मिस्टर और तनवी ठाकुर को मिस फेयरवेल खिताब से नवाजा गया।
इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधन निदेशक मनोज कुमार भारद्वाज ने कहा कि वर्तमान में प्रतिस्पर्धा के दौर में दृढ़ निश्चय और कड़ी मेहनत से ही कामयाबी संभव है। जिसके लिए लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन करने की आवश्यकता हैं। उन्होंने प्रशिक्षु छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही प्रशिक्षुओं को आईटी कोर्सेज के बारे जागरूक किया।
इस अवसर पर एसडीएम कार्यलय कर्मी रमेश चंद, सीता देवी, दया देवी और सुनीता देवी सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।