लिटिल फ्लावर संस्कार हाई स्कूल गरली के चार विद्यार्थीयों  ने पास की नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा



रक्कड़, पूजा: लिटिल फ्लावर संस्कार हाई स्कूल गरली के चार विद्यार्थीयों  साक्षी , कृष्तिका, साईं  निर्मित, दिव्यांशी ठाकुर का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय ऊना में हुआ है।  स्कूल के मुख्यध्यापक राजीव  कुमार ने बताया कि चारो विद्यार्थी होनहार है तथा बहुत ही आज्ञाकारी, ईमानदार और मेहनती है।

उन्होंने बताया कि साक्षी अच्छी  खिलाड़ी भी  है  हमेशा कुछ न कुछ जानने को उत्सुक रहती है। स्कूल में सेवारत टीजीटी  शिक्षक रेणु शर्मा  ने बताया कि स्कूल में बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा भी दी जाती है तथा सभी कम्प्यूटर का भी अच्छा ज्ञान रखतें है।

सभी विद्यार्थीयों के अभिभावकों ने स्कूल को बधाई दी है और कहा कि बच्चों को इस कामयाबी का पूरा श्रेय स्कूल अध्यापकों को जाता है इस मौक़े पर स्कूल के सभी शिक्षकों , शालू शर्मा, अमित शर्मा, अमनदीप, सविता रानी, आरती चौहान, शिल्पा, शबनम  ने बच्चों ओर अभिभावकों को बधाई दी है।

Leave a Comment