जल शक्ति विभाग में कार्यरत 35 वर्षीय जल रक्षक की हुई मौ*त



मिलाप कौशल खुंडियां


उपमंडल ज्वालामुखी के तहत पुलिस थाना खुंडियां के अंतर्गत पड़ती पुलिस चौकी लगडू में एक आदमी की मौ*त का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मनोज कुमार नाम के एक आदमी को बीमार स्थिति में सिविल अस्पताल ज्वालामुखी लाया गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक शादीशुदा था तथा अपने पीछे दो छोटे-छोटे बच्चे छोड गया है जिसमें दो लडके‌ हैं। बड़े लड़के की आयु 5 साल तथा छोटे लड़के की आयु 2 साल है।

मृतक मनोज कुमार जल शक्ति विभाग में जल रक्षक के रूप में कार्यरत था।इस मामले की सूचना पुलिस थाना ज्वालामुखी पुलिस को दी वहीं ज्वालामुखी पुलिस ने इस मामले की जानकारी पुलिस चौकी लगडू को दी।लगडू पुलिस तुरंत ही सिविल अस्पताल ज्वालामुखी पहुंची व मौके पर पाया कि मनोज कुमार को सिविल अस्पताल ज्वालामुखी के शव को स्ट्रेचर पर रखा गया है। पुलिस ने वहां मौजूद मृतक के परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। पुलिस द्वारा मृतक मनोज कुमार के शव को गंभीरता से चैक किया तो पाया कि मनोज कुमार के शरीर पर कोई भी चोट या अन्य निशान नहीं पाया गया।

पुलिस ने मृतक मनोज कुमार के परिजनों से पूछताछ की तो मनोज कुमार के भाई चरण सिंह ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि सुबह के समय तबीयत खराब थी तथा मनोज कुमार लंबी-लंबी सांसें ले रहा था और उसे बहुत ज्यादा पसीना भी आ रहा था।चरण सिंह के अनुसार उसके भाई को हार्ट अटैक होना लग रहा है।

परिवार ने मनोज कुमार की मौत पर कोई भी शक जाहिर नहीं किया।पुलिस परिजनों के बयान कलमबद्ध करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल देहरा भेज दिया तथा पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद मनोज कुमार के शव को परिवार को सौंप दिया।

वहीं मामले की पुष्टि करते हुए उपमंडलीय पुलिस अधिकारी ज्वालामुखी राम प्रसाद जसवाल ने कहा कि मृतक की पहचान मनोज कुमार सुपुत्र खैबरू राम गांव तेलकड डाकघर लगडू तहसील खुंडियां जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। साथ ही कहा कि मनोज कुमार की मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लगाता जा सकेगा तथा पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई जारी रखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *