तकनीकी शिक्षा मंत्री ने एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा के वार्षिक समारोह में नवाजे होनहार
बोले… शिक्षा के क्षेत्र में डीएवी शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान
धर्मशाला, 07 मार्च। शिक्षा, व्यक्ति विशेष ही नही समूचे समाज व राष्ट्र निर्माण की उन्नति का आधार है। शिक्षा का व्यक्तित्व निर्माण में अहम योगदान है। आज शुक्रवार को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्मानी, एमसीएम डीएवी कॉलेज, कांगड़ा के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। इस अवसर पर उपाध्यक्ष एचआरटीसी अजय वर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

राजेश धर्मानी ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को उद्योगों से जोड़ने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। मंत्री बोले, प्रदेश सरकार ने राज्य के युवाओं को स्वरोजगार और उद्यमशीलता की ओर प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‘राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट उप योजना’ की शुरुआत की है।
इस योजना के माध्यम से राज्य के युवा नए औद्योगिक उद्यम स्थापित कर सकेंगे और अपने व्यवसाय को सशक्त बना पाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस योजना के तहत युवाओं को वित्तीय सहायता, अनुदान और आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे अपने व्यवसाय को सफलतापूर्वक संचालित कर सकें।

मंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य इस योजना के माध्यम से प्रदेश में स्वरोजगार को बढ़ावा देना और रोजगार के नए अवसर पैदा करना है। तकनीकि शिक्षा मंत्री ने कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उनकी उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा और तकनीकी प्रशिक्षण देश के विकास के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। सरकार विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत और नवीन सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में अगले सत्र से शुरू होगी एमसीए की कक्षाएं
राजेश धर्मानी ने कहा कि प्रदेश में सरकारी शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ निजी शिक्षण संस्थान भी शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभा रहें है। उनमें से डीएवी संस्था भी एक है। उन्होंने कहा कि डीएवी शिक्षा संस्थान ने राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान दिया है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि अगले सत्र से डीएवी कॉलेज में एमसीए की कक्षाएं शुरू की जाएंगी। वर्मा ने नशे से दूर रहने का किया आह्वान, प्रचार्य ने पढ़ी वार्षिक रिपोर्ट इससे पहले उपाध्यक्ष एचआरटीसी अजय वर्मा ने शिक्षकों तथा अभिभावकों से बच्चों को नशे से दूर बनाए रखने के लिए भी सकारात्मक कदम उठाने का आग्रह किया।

उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहने और पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक तथा अन्य सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम की शुरुआत में एमसीएम डीएवी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. बलजीत सिंह पटियाल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए डी.ए.वी. संस्थान की गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर एसडीएम कांगड़ा इशांत जस्वाल, कांग्रेस कार्यकर्ता नागेश्वर मनकोटिया, कांता सरोज, राकेश महाजन, अध्यक्ष व्यापार मंडल वेद प्रकाश वर्मा, पार्षद अशोक शर्मा, समाजसेवी अमित वर्मा, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद चमन लाल कपूर, कॉलेज के समस्त सभी आचार्य, सहायक आचार्य, अभिभावक और बड़ी संख्या में कॉलेज के विद्यार्थीयों सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
