आशा कार्यकर्ताओं को तंग न करे स्वास्थ्य विभाग

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला कांगड़ा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित कौशल ने दी चेतावनी

नहीं माने तो स्वास्थ्य खंड अधिकारी कार्यालय का करेंगे घेराव

मिलाप कौशल खुंडियां

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला कांगड़ा के प्रधान अमित कौसल व महासचिव हेम सिंह गुलेरिया ने बताया कि स्वास्थ्य खंड ज्वालामुखी की आशा कार्यकर्ताओं को खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय बजाज नाजायज तंग कर रहा है और जो काम आशा के स्तर के नहीं हैं उन्हें करवाने के लिए विवश कर रहे है जैसे हेल्थ वैलनेस सेंटर में प्रतिदिन सुबह 9:30 बजे और शांम को 4 बजे हाजरी लगाना जबकि इसकी सरकार की तरफ से कोई नोटिफिकेशन नही है और हिमाचल प्रदेश में किसी भी स्वास्थ्य खंड में सुबह और शांम को प्रतिदिन हाजरी नहीं लगती है।

खंड चिकित्सा अधिकारी ज्वालामुखी ने सीएचओ को आर्डर दिए हैउ कि आशाओं को तंग करो इनसे सब काम लो जैसे कि झाड़ू भी लगवाओ और इनका इन्सेन्टिव काटो और विना बजह आशा का काम करने के बाद इन्सेन्टिव काटा जा रहा है। जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रधान अमित कौसल व महासचिव  हेम सिंह गुलेरिया ने कहा कि ज्वालामुखी की आशाओं का शोषण सहन नहीं किया जाएगा यदि खंड चिकित्सा अधिकारी ने आशाओं का शोषण करना बंद नहीं किया तो खंड चिकित्सा अधिकारी का कार्यालय में घेराव किया जाएगा और धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि इन आशाओं के शोषण के बारे में मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू, स्वास्थ्य मंत्री डॉ धनी राम सांडिल और स्वास्थ्य सचिव सुधा देवी को भी अवगत करवाया जाएगा ताकि आशाओं का शोषण रोका जा सके।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading