प्रदीप ठाकुर
रक्कड़ 31अक्टूबर:राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कड़ोआ में चल रहे सात दिवसीय विशेष एन.एस.एस. शिविर का शुक्रवार को उत्साहपूर्ण माहौल में समापन हुआ। यह शिविर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम मुरारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर एस.एम.सी. प्रधान आशा देवी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
मुख्यातिथि आशा देवी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं में सेवा, समर्पण और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना जगाने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि आज के युग में एन.एस.एस. जैसी गतिविधियाँ विद्यार्थियों को न केवल समाज से जोड़ती हैं, बल्कि उनमें अनुशासन और नेतृत्व के गुण भी विकसित करती हैं।

कार्यक्रम में समाजसेवी ज्ञानचंद, अजय धीमान और दिनेश कुमार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने स्वयंसेवियों को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा दी। विद्यालय के सभी अध्यापक एवं एन.एस.एस. स्वयंसेवियों ने पूरे जोश और अनुशासन के साथ शिविर की गतिविधियों में भाग लिया।
कार्यक्रम अधिकारी गणेश शर्मा और महिला कार्यक्रम अधिकारी रानी देवी ने बताया कि शिविर के दौरान विद्यार्थियों को स्वच्छता, वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान जागरूकता और सामाजिक सेवा के विविध विषयों पर जागरूक किया गया। सात दिन तक चले इस विशेष शिविर में 21 स्वयंसेवियों ने भाग लेकर समाज सेवा की विभिन्न विधाओं का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया।

समापन समारोह के अंत में कार्यक्रम अधिकारियों ने मुख्यातिथि, गणमान्य व्यक्तियों और विद्यालय स्टाफ का आभार व्यक्त किया। पूरा समारोह विद्यार्थियों में नई ऊर्जा, प्रेरणा और समाजसेवा के प्रति समर्�
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.