उपमंडल ज्वालामुखी के तहत मझीण विद्यालय में रन फाॅर यूनिटी प्रतियोगिता में 150 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझीण के विद्यार्थियों व अध्यापकों ने रन फाॅर यूनिटी कार्यक्रम में भाग लिया। विद्यालय की उपप्रधानाचार्या नीलम कुमारी व मझीण पुलिस थाना प्रभारी रवि गुलेरिया ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया।
इसमें करीब 150 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, जिसमें एनएसएस व स्काॅउट एंड गाइड के स्वंयसेवी भी शामिल रहे। यह दौड़ प्रतियोगिता मझीण स्कूल से घटा चौंक तक आयोजित की गई। इसमें विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। लड़कियों की विजेता सूची में संगम प्रथम, सरगम द्वितीय व समीक्षा ने तृतीय स्थान हासिल किया। लड़कों की सूची में नोनू प्रथम, आर्यन द्वितीय व साहिल तृतीय स्थान पर रहा।

जबकि नन्हें बच्चों की श्रेणी में नव्या, साईना व कृष ने तेज दौड़ लगाकर अव्वल स्थान हासिल किया। इन विजेता धावकों को मझीण पंचायत भवन में प्रमाण पत्र देकर नवाजा गया। यह प्रमाण पत्र स्थानीय थाना प्रभारी रवि गुलेरिया व नायब तहसीलदार जतिंदर कुमार सूद , मझीण पंचायत के उप प्रधान जसवीर ने प्रदान किए।
इस मौके पर डीपीई मझीण स्कूल सुदर्शन मोहन ने बताया कि लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए कई अथक प्रयास किए। इस दौड़ प्रतियोगिता का मुख्य उदेश्य देश में एकता, सद्भाव और राष्ट्रीय एकजुटता का संदेश देना रहा। दौड़ के दौरान विद्यार्थियों ने एक भारत श्रेष्ठ भारत व भारत माता के नारे लगाकर लोगों को एकता के महत्व से अवगत करवाया।
इस मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य संजय धीमान, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि, टैक्सी चालक व स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
थाना प्रभारी रवि गुलेरिया के बोल
थाना प्रभारी रवि गुलेरिया ने कहा कि यह आयोजन सरदार बल्लभ भाई पटेल के 150वीं जयंती पर आयोजन किया गया जिसमें मैराथन हुई जिसमें सभी बच्चे ओर सभी वर्गों ने भाग लिया जिसमें जो प्रथम स्थान ओर द्वितीय तृतीय स्थान वाले बच्चों को एक्सीलेंस अवार्ड सर्टिफिकेट दिए गए ।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.