मनाली और उपरी क्षेत्र में मंगलवार रात को हुई भारी बारिश से व्यास नदी और साथ लगते नालों में अचानक पानी का जल स्तर बढ़ने से उत्पन्न स्तिथि का जाएजा विधायक मनाली भुवनेश्वर गौड़ और उपायुक्त कुल्लू, तोरुल एस. रविश ने लिया।

बुधवार को मनाली के विधायक, भुवनेश्वर गौड़ और उपायुक्त कुल्लू, तोरुल एस. रविश ने मौके पर पहुंचकर पलचान से क्लाथ तक हालात का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उन्हें प्रशासन की ओर से हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर एसडीएम मनाली, रमन शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। विधायक और उपायुक्त ने लोगों के मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए व्यास नदी और स्थानीय नालों से दूर रहने कि अपील की। उपायुक्त ने कहा कि मनाली क्षेत्र में लगतार वर्षा से नदी का जलस्तर बढने से लोगों को अधिक सतर्क रहने और प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा–निर्देशों की भी अनुपालना की अपील की।

उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को भी अपने कार्यक्षेत्र में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बाहंग क्षेत्र के लोगों ने व्यास नदी का तटीकरण करने कि मांग की ताकि जलस्तर के बढ़ने से पानी उनके घरों और दुकानों में नहीं आये।
उपायुक्त तोरुल एस. रविश ने बताया कि राहत एवं बचाव दल मुस्तैद हैं और जल निकासी के कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। साथ ही ऐसे क्षेत्रों की पहचान की जा रही है जहाँ दोबारा जोखिम हो सकता है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे सतर्क रहें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.