ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में प्रदेश सरकार कर रही ठोस कार्य: मलेंद्र राजन                       विधायक ने भलाख पंचायत में सुनी जनता की समस्याएं


इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन ने आज ‘आपका विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम के अंतर्गत भलाख पंचायत का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और कई विषयों पर मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए।


विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में भी ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि कृषि, बागवानी, डेयरी, पशुपालन, स्वरोजगार योजनाओं और स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा देकर गांवों में आर्थिक गतिविधियों को मजबूत किया जा रहा है।


उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने पहली बार दूध पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) लागू कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। प्रदेश सरकार द्वारा भैंस और गाय के दूध को क्रमशः 61 रुपये व 51 रुपये प्रति लीटर की दर से खरीदा जा रहा है। वर्तमान में प्रदेश के पशुपालकों से प्रतिदिन 2.32 लाख लीटर दूध खरीदा जा रहा है।


मलेंद्र राजन ने बताया कि ‘हिम गंगा’ योजना के अंतर्गत प्रदेश में दुग्ध सहकारी समितियां स्थापित की जा रही हैं, जिनका संचालन महिलाएं कर रही हैं। इन समितियों से हजारों किसान जुड़कर संगठित रूप से दुग्ध उत्पादन और विपणन सुनिश्चित कर रहे हैं।


विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार के इन प्रयासों से किसानों की आय में वृद्धि, महिला सशक्तिकरण और सहकारी संस्थाओं को मजबूती मिल रही है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे पशुपालन व्यवसाय से जुड़कर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं और अपनी आर्थिकी को सशक्त बनाएं।


इस कार्यक्रम में नायब तहसीलदार प्रवेश शर्मा, खंड विकास अधिकारी सुदर्शन सिंह, एसडीओ विद्युत बोर्ड वीरेंद्र, एसडीओ जलशक्ति राजेंद्र सनोरिया, जेई पीडब्ल्यूडी अखिल, अमित व सुभाष,जेई ब्लॉक दविंदर,भलाख पंचायत प्रधान झंडू राम,पूर्व प्रधान जरम सिंह ठाकुर, पूर्व उप-प्रधान मनोहर सिंह,कांग्रेस कार्यकर्ता गुलाम रसूल, रोहित शर्मा, वार्ड सदस्य सुभाष, विमला देवी, पुष्पा देवी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Subscribe