घुमारवीं
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं के लोक प्रशासन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नितम चंदेल शिक्षा विभाग में लगभग तीस वर्ष सेवा में देने के पश्चात सेवानिवृत्त हो गए। इस उपलक्ष्य पर महाविद्यालय में आयोजित विदाई समारोह में डॉ.चन्देल की सराहनीय सेवाओं को याद किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.राकेश राणा ने सभी का स्वागत करते हुए डॉ. नितम चंदेल की कॉलेज के लिए सराहनीय सेवाओं व अतुल्य योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और उनके स्वास्थ्य के लिए और सपनो को पूरा करने के लिए शुभकामनाएं दी।
डॉ. चंदेल के भाई विधायक सदर त्रिलोक जमवाल ने महाविद्यालय प्रशासन को सेवानिवृत्ति समारोह के लिए धन्यवाद देते हुए बड़े भाई के रूप में डॉ. नितम चंदेल के बारे में अपने विचार रखते हुए असमंजस की स्थिति में उनकी सही और सुलझी सलाहों के लिए धन्यवाद दिया |

प्रो. विनोद शर्मा ने अपने अनुभवों को सांझा करते हुए डॉ.नितम चंदेल के दयालु, सबकी सहायता करने के लिए और ज्ञानशील होने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। डॉ. अंजना शर्मा ने अपने अनुभवों को सांझा करते हुए सकारात्मक व्यक्तित्व की प्रशंसा की । डॉ. मनोरमा और प्रो.शक्ति, डॉ.प्रकाश गौतम ने भी अपने उदगार प्रकट किए। डॉ. रिपन शर्मा ने जो “तूफानों में किनारे तक पहुंचा दे” ……पंक्ति से धन्यवाद दिया ।
वहीं विद्यार्थी रेहान शेख ने डॉ. नितम चंदेल के प्रति उनके ज्ञान और मार्गदर्शन के लिए कृतज्ञता प्रकट की । । उनकी धर्मपत्नी अध्यापिका मीरा चंदेल ने “यूं तो मुक्कमल किसी का जहां नही होता ….आपके बिना ये जहां ऐसा न होता” .. पंक्तियां कहकर अपने उदगार व्यक्त किए । वरिष्ठ आचार्य प्रो. प्रीतम लाल ने आए मेहमानों का स्वागत किया ।
डॉ. चंदेल की बेटी श्रेया ने भी अपने पिता के बारे में अपनी भावनाएं व्यक्त की। इस अवसर पर सेवानिवृत हुए डॉ. नितम चंदेल ने समारोह के लिए धन्यवाद देते हुए महाविद्यालय की विकास यात्रा को याद करते हुए विभिन्न बदलाव के बारे में बताया । उन्होंने कहा कि उच्च शैक्षणिक संस्थान में नौकरी सौभाग्य की बात है । उन्होंने कहा कि कार्यालय से मिली किसी भी जिम्मेदारी को बोझ न समझकर दिल से करें और अपने जीवन का हर परिस्थित में आनंद भी लें ।
इस अवसर पर डॉ. नितम चंदेल के भाई विधायक सदर त्रिलोक जमवाल, उनकी धर्मपत्नी मीना चंदेल, बेटी डॉ.श्रेया चंदेल और याषिता चंदेल, परिवार जन व रिश्तेदार सुभाष चंदेल, डॉ. राकेश रोशन , मीरा भारद्वाज, प्रकाश चौहान, प्रवेश मोंटी, एडवोकेट विनय शर्मा, डॉ. राकेश शर्मा , परिवार जन, डॉ. रिपन शर्मा तथा महाविद्यालय के समस्त शिक्षक और गैर शिक्षक उपस्थित रहे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.