प्रदीप ठाकुर
रक्कड़ 30: सितम्बर:बीती रात कलोहा चौक में एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारकर चौक पर स्थित अभिषेक कुमार की दुकान को भारी नुकसान पहुंचा दिया। हादसे में दुकान की छत पूरी तरह ढह गई, जबकि अंदर रखा सामान भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
दुकान मालिक विजय पाठक और दुकानदार अभिषेक कुमार तथा प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना देर रात करीब 12 बजे की है। वाहन चालक दुकान से वाहन टकराने के बाद मौके से फरार हो गया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को पुलिस खंगाल रही है, लेकिन अभी तक वाहन का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

दुकानदार अभिषेक कुमार तथा दुकान मालिक विजय पाठक ने बताया कि हादसे से उन्हें काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि दोषी वाहन चालक की जल्द पहचान कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
इस घटना से क्षेत्र के लोगों में रोष है। उनका कहना है कि चौक पर रात के समय तेज रफ्तार वाहन लगातार खतरा बने रहते हैं। लोगों ने प्रशासन से स्पीड ब्रेकर और ट्रैफिक नियंत्रण के पुख्ता इंतजाम करने की मांग उठाई है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके। बता दें कि कालोहा चौंक के आस पास ऐसी घटनाएं पहले भी काफी हो चुकी हैं।

थाना प्रभारी रक्कड़ संदीप पटियाल का कहना है कि जांच जारी है और जल्द ही वाहन चालक की पहचान कर उसे कानून के दायरे में लाया जाएगा।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.